छपरा, नवम्बर 8 -- छपरा, एक संवाददाता। प्रदेश राजद ने तरैया के महागठबंधन प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को दूसरे चरण के चुनाव के लिए कैमूर की कमान सौंपी है। महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को जनसंपर्क अभियान भी चलाया और लोगों से तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।मोहनिया और रामगढ़ में जनसंपर्क के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि यहां के लोग भी परिवर्तन के मूड में है । इस बार महागठबंधन की सरकार बननी तय है। मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कठेज, पिपरा, सहमुता, हरनाथपुर और अहिनौरा सहित कई गांवों में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रवि शंकर पासवान के पक्ष में उन्होंने जनसंपर्क किया। वहीं, रामगढ़ विधानसभा के डरवन, कनपुरा, चितहा, पटकवालिया, बहपुरा और सिसौरा गांवों में उन्होंने राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ...