छपरा, सितम्बर 23 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया बाजार स्थित मिडिल स्कूल सह उत्क्रमित हाईस्कूल में बने रहे दो मंजिला निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक गिरने से नौवीं की दो छात्राएं गम्भीर रूप से जख्मी हो गईं। जख्मी छात्रा मुस्कान कुमारी व काजल कुमारी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। छज्जा के गिरते ही स्कूल में छात्रों के बीच कोहराम मच गया। इस सम्बंध में हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार ने बताया कि मैंने कई बार अभिकर्ता से नेट लगाकर काम करने की मांग की थी। घटना को ले स्कूल में बाजार वासियों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों व बाजार वासियों ने कहा कि कम गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...