फिरोजाबाद, फरवरी 16 -- महिला समन्वय समिति द्वारा तरूणी सम्मेलन का आयोजन नारायण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के मैदान में किया। जुडिशियल अफ़सर सिविल जज सोम्या मिश्रा ने तरुणियों को कानून एवं न्याय के विषय में बताते हुए कहा कि बालिकाओं को बिना डरे लड़को के बराबर मेहनत करनी चाहिए, ताकि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह सकें। महिला थानाध्यक्ष रंजना गुप्ता ने तरुणियों को सेल्फ डिफेन्स की जानकारी देते हुए पुलिस सहायता टोल फ़्री नम्बर के उपयोग के बारे में बताया। आत्रेयी पालीवाल ने तरुणियो को दृढ़ संकल्प के साथ अनुशासन में रहते हुए आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चियाँ जब मार्ग से भटक जाती है, तब लव जिहाद जैसे कुदृश्य से समाज में देखने को मिलते हैं। हमें सजग रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में पार्वती डॉ. विभूति वर्मा, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, सि...