कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण मंगलवार को शहर प्रवास पर रहेंगे। तरुण चुग संगठन पदाधिकारियों संग पार्टी के संगठनात्मक गठन और विकसित भारत अभियान और मतदाता पुनरीक्षण को गठित टीम की समीक्षा करेंगे। वहीं के. लक्ष्मण पिछड़़ा वर्ग मोर्चा संग बैठ पार्टी मिशन 2027 को लेकर पिछड़ों को संगठन से जोड़ने और उन्हें अपनाने के टिप्स देंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता भी भाग लेंगे। भाजपा उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, सांसद, विधायक, महापौर, विधान परिषद सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष रहेंगे। बैठक दिन में 11 बजे क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता ...