फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार को फरीदाबाद किकबॉक्सिंग संघ और हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की तरफ से 24वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में तरुण यादव और दीपिका शर्मा ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि युवा आज सिर्फ खेती या कुश्ती तक सीमित नहीं, बल्कि वह किकबॉक्सिंग जैसे आधुनिक खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिनमें जूनियर, यूथ, ओपन कैटेगरी के पुरुष एवं महिला वर्गों में मुकाबले खे...