कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। तृतीय अजय शर्मा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें कानपुर साउथ टीम ने तरुण एकादश को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में पहले खेलते हुए तरुण एकादश ने 20 ओवर में विदित जोशी के 35 रन व पीयूष के 24 रन की मदद से 127 रन बनाए। गेंदबाजी में अनुज पाल व एकलव्य ने तीन-तीन और अभिषेक ने दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर साउथ की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में जीत दर्ज की। साउथ एकादश की ओर से अंश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 49 रन की शानदार पारी खेली। विकेट कीपर बल्लेबाज अमन ने भी शानदार 35 रन की पारी खेली। अंश तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि तिव...