पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- मीरगंज, एक संवाददाता मीरगंज के खगहा गांव स्थित श्री हरि साहित्य सदन में हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद का 33 वां स्थापना दिवस बाबा बैद्यनाथ झा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपालचंद्र घोष मंगलम, विशिष्ट अतिथि पं. चंद्रशेखर झा थे। समारोह का संचालन परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने किया। विचार सत्र में मोहितचंद केशरी, परिषद के अध्यक्ष गंगेश पाठक, नितेश ठाकुर, भोला चौधरी, पं. चंद्रशेखर झा, गोपालचंद्र घोष मंगलम ने परिषद की साहित्यिक-गतिविधि पर प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्षीय संबोधन में बाबा बैद्यनाथ ने परिषद के ऐतिहासिक-योगदान की विस्तार पूर्वक चर्चा की। कवि-सम्मेलन की शुरुआत गंगेश पाठक बाबा की सरस्वती वंदना से हुआ। काव्य-सत्र में मोहित चंद्र केशरी, कैलाश बिहारी चौधरी, पं. ...