बिजनौर, सितम्बर 23 -- देवता महाविद्यालय के अंग्रेजी प्रोफेसर डॉ. अजित कुमार की पत्नी तरुणा रानी ने सनराइज विश्वविद्यालय अलवर, राजस्थान से गृह विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। तरुणा रानी ने बताया कि उन्होंने सनराईज विश्वविद्यालय, अलवर (राजस्थान) की प्रोफेसर डॉ. सुषमा सिंह के मार्गनिर्देशन में 'गृह विज्ञान शिक्षा का स्वास्थ्य एवं पोषण पर प्रभाव और संसाधन विषय पर शोधार्थी के रूप में अध्ययन पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इस शोध में पाया कि गृह विज्ञान शिक्षा न केवल जीवनशैली को वैज्ञानिक एवं संतुलित बनाती है, बल्कि स्वास्थ्य, पोषण एवं संसाधनों के बेहतर प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...