महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मानसून की सुस्ती से इस बार तराई तरी के लिए तरस रही है। पहली जून से चौदह जून तक महज 223.8 एमएम बारिश हुई है। इस दौरान 323.9 एमएम बारिश होने का अनुमान था, लेकिन मौसम की बेरूखी से इस सीजन में सामान्य से 31 फीसदी कम बारिश है। इसका असर है कि धान के खेत में दरार पड़नी शुरू हो गई है। किसान बादलों की ओर निगाह टिकाए हुए हैं। फसल को सूखने से बचाने के लिए किसान पंपिंगसेट से धान की फसल की सिंचाई को विवश हैं। इससे लागत बढ़ रही है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस बार जून में 158 एमएम बारिश हुई थी। एक जुलाई से चौदह जुलाई तक 57 एमएम बारिश हुई है। सोमवार को 14 एमएम बारिश हुई थी। जबकि 16 एमएम बारिश का अनुमान था। पिछले साल जून माह में 73 एमएम व जुलाई में 426 एमएम बारिश हुई थी। इस बार जून में 158 एमएम बारिश हु...