सीतामढ़ी, जून 12 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी में डूबने से दो की मौत हो गई। पुलिस द्वारा दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के तुलसी नगर गांव में मिथिलेश कुमार की पत्नी रवीना कुमारी की बुधवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। रवीना कुमारी अपनी बच्ची का कपड़ा धोने घर के पास स्थित तालाब में गई थी। पांव फिसलने से वह लुढ़क कर गहरे पानी में चल गई। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक महिला को एक बच्ची है। घटना की सूचना मिलने पर तरियानी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थल पर उसे मिर्गी आ गया था, जिससे वह गिर गई थी। शव ...