सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- शिवहर। तरियानी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साफ सफाई का जिम्मा जीविका दीदीयों को सोपा गया है। प्रखंड सा अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता सेवाओ की शुरुआत मंगलवार को की गयी। बीडीओ जूही कुमारी एवं जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका इसका शुभारंभ किया। बीडीओ ने कहा कि जीविका आज हर क्षेत्र में मिसाल बन चुकी है। दीदियों ने समर्पण और कुशलता से काम किया है। उन्होंने दीदियों को सफाई की जिम्मेदारी समझाई कहा कि परिसर की सफाई इस तरह करें कि आने वाले हर व्यक्ति को स्वच्छ और सकारात्मक माहौल मिले। प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि प्रकाश जीविका महिला संकुल संघ बंशी पचड़ा को नोडल संस्था बनाया गया है। इस पहल से पाँच जीविका दीदियों को नियमित काम मिलेगा। इससे उनके परिवार की आर्थिक...