सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- शिवहर। जिले के बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा के पास क्षतिग्रस्त ईट पुल के स्थान पर करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक 50 प्रतिशत भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अभीतक दो पाया का भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। मालुम हो कि बेलसंड-छतौनी पथ में तरियानी छपरा शहीद स्मारक से उत्तर करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित ईट पुल कई वर्षो से ध्वस्त पुल ध्वस्त पड़ा हुआ है। पुल के अभाव में लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अन्य दिनों में तो लोग पु...