अररिया, फरवरी 22 -- अररिया, एक संवाददाता नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ की ओर से प्रस्तावित ग्रामीण लीग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। यह जानकारी ग्रामीण रूलर लीग के कन्वेनर राजेश बैठा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल भी मौजूद थे। बैठा ने बताया गया कि बिहार क्रिकेट संघ सूबे के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को मौका देना चाह रही है जिन्हें अभी तक किसी न किसी कारण से खेलने का मौका नहीं मिला। अर्थाभाव हो अथवा क्रिकेट खेलने का उचित प्लेटफार्म। ऐसे होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभा कुंठित होने नहीं दी जाएगी। उनकी प्रतिभा को तरासा जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों को जिला स्तर, राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए ब...