अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर में रमजान के महीने में मस्जिदों में मुसलमान रोजा इफ्तार के दो घंटे बाद ईशा की नमाज पढ़ने के साथ ही तरावीह की अतिरिक्त नमाज पूरे महीने पढ़ी जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में रोज़े दार शामिल होते हैं। शहर के ठठरहिया मोहल्ला में स्थित एक मैरिज लान में पिछले कई वर्षों से कारी इरफान अहमद हलीमी और उनके पुत्र द्वारा आठ रातों में क़ुरान पाक का दौर पूरा किया गया। इस अवसर पर जश्न कुरान पाक का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। तरावीह में कुरान पाक का दौर पूरा होने के उपरान्त कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कारी इरफान अहमद हलीमी और उनके पुत्र मौलाना अहमद आरिफ हस्सान को गले लगा कर और माल्यार्पण कर मुबारकबाद पेश किया। इस अवसर पर जश्न कुरान पाक कार्यक्रम का आयोजन काजी शहर मुफ्ती जियाउद्दीन कासमी ...