पलामू, मार्च 16 -- मेदिनीनगर/हैदरनगर। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के जामा मस्जिद सहित जिले के विभिन्न मस्जिदों में माहे रमजान के उपलक्ष्य में तरावीह संपन्न हो गया। हैदरनगर के भाई बिगहा बड़ी मस्जिद व बाजार मस्जिद में तरावीह संपन्न होने के बाद से सुरा ए तरावीह शुरु कर दी गई है। रमजान उल मुबारक की चांद रात से हाफिज मोहिउद्दीन साहब व हाफिज सज्जाद साहब ने क्रमशः तेरह व चौदह दिनों में पूरी कुरान शरीफ लोगों को सुनाया। इसके बाद दोनों मस्जिदों में मिलाद शरीफ का आयोजन में मौलाना अहमद अली खान रिजवी ने कहा कि रमजान उल मुबारक का महीना बरकतों और फजीलतों का है। तरावीह में पूरी कुरान सुनने के बाद से सुरा ए तरावीह ईद के चांद दिखने के पहले तक होती है। सुरा ए तरावीह की भी बड़ी फजीलत बयान की गई है। बाजार मस्जिद में तरावीह संपन्न कराने वाले हाफिज मोहिउ...