औरंगाबाद, अगस्त 14 -- दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में मिट्टी का गढ़ धंसने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के मंहगु महतो के पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लगभग 20 फीट लंबी और सात फीट चौड़ी गुफानुमा संरचना में वे किसी काम से गए थे तभी मिट्टी धंस गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा बुधवार की रात हुआ या गुरुवार की सुबह। सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी। सूचना पर एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना...