औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के तरार में आशा कार्यकर्ता बहाली को लेकर विवाद सामने आया है। आरोप है कि बिना मुखिया और वार्ड सदस्य को सूचना दिए बहाली कर दी गई। वार्ड सदस्य शहनाज परवीन ने इस पर आपत्ति जताते हुए एसडीओ कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि वार्ड संख्या 2 में वार्ड संख्या 9 के लोगों को बहाल कर दिया गया। पहले हुए बहाली को रद्द कर नए सिरे से बहाली की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की गई है। कहा है कि इस आवेदन पर 53 ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी संलग्न किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...