आरा, जुलाई 11 -- पीरो, संवाद सूत्र। तरारी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर आज शनिवार को कैंप लगेगा। कैंप में संबंधित बीएलओ विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, पीआरएस, स्वच्छता कर्मियों के अलावा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ मिलकर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का फॉर्म संग्रह करेंगे। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने क्षेत्र के जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी पंच और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को सहयोग करने का आह्वान किया है। एसडीओ के अनुसार 2003 की मतदाता सूची में नाम होने की हालत में वोटर को किसी प्रकार का डाक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है। वैसे वोटर जिनके पास फोटो नहीं है, बीएलओ एप पर फोटो खींचकर अपलोड कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...