आरा, नवम्बर 15 -- पीरो। तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक विशाल प्रशांत ने दुबारा जीत दर्ज की है। करीब साल भर पहले हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी और पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेने के बाद कहा कि विकास की गति बढ़ाने के लिए किये गये मतदान से ही तरारी समेत बिहार में एनडीए के तमाम प्रत्याशियों की जीत पक्की हो पाई है। एएनडी का हर विधायक जनता के आशीर्वाद के सामने खरा उतरने का हरसम्भव प्रयास करेगा। केंद्र और राज्य की सरकार विकास की गति को तेज करने में कामयाब होगी। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर क्षेत्र के अभिभावकों और सहयोगियों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देने और विकास को रोकने का प्रयास करेगा, उसे बर्द...