आरा, जनवरी 29 -- तरारी, संवाद सूत्र। पूर्व में रोड जाम में तरारी व सिकरहटा पुलिस की ओर से अलग-अलग किये गये केस वापस लेने की मांग को ले स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को आजाद समाज पार्टी की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों की ओर से पार्टी के कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाल कर तरारी बाजार घूमने के बाद थाना गेट पर कुछ देर के लिए सभा की गयी और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केस वापस लेने को ले जमकर नारेबाजी की गई। सभा को संबोधित करते हुए रितेश कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से हमें झूठे मुकदमे दर्ज कर फंसाया गया है व परेशान किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के कुरमुरी के समीप बिहटा-बिहटा स्टेट हाइवे पर नौ जनवरी को हुए सड़क हादसे में तरारी निवासी युवक संजीत कुशवाहा क...