आरा, सितम्बर 22 -- आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए महज नौ माह में विभिन्न मदों में लगभग साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। ऐसा आज तक नहीं हुआ था। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से तरारी हर क्षेत्र में विकास कर रहा है, लेकिन अभी बहुतेरे कार्य बाकी हैं। उक्त बातें तरारी के युवा विधायक विशाल प्रशांत ने स्थानीय पार्क व्यू होटल में रविवार की रात आयोजित जन संवाद कार्यक्रम एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। विधायक को समाजसेवी नीलेश्वर उपाध्याय ने उपस्थित जनसमूह की ओर से मां आरण्य देवी की चुनरी और तस्वीर देकर सम्मानित किया। मुकेश सिंह, ब्रजेश यादव, आकाश भट्ट, मयूर पांडेय, संतोष कुशवाहा और मनोज पासवान ने माला, अंगवस्त्र एवं बुके दे सम्मानित किया। संचालन अभय विश्वास भट्ट और धन्यवाद ज्ञापन शशि चौधरी ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगो...