आरा, फरवरी 24 -- आरा। तरारी प्रखंड के प्राइमरी स्कूल किसाईडीह में मध्याह्न भोजन योजना दो माह से बंद रहने पर डीईओ ने डीपीओ पीएम पोषण योजना, तरारी बीईओ, डीपीएम पीएम पोषण योजना, जिला साधनसेवी व प्रखंड साधनसेवी से जवाब तलब किया है, ताकि वस्तुस्थिति से विभाग को अवगत कराया जा सके। डीईओ के अनुसार मध्याह्न भोजन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके बाद भी योजना बंद रहने की सूचना डीईओ को नहीं दी गयी। मालूम हो कि स्कूल से प्रत्येक कार्य दिवस पर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित आंकड़ा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश है। इससे स्पष्ट होता है कि सभी अधिकारी की ओर से ई-शिक्षा कोष पर मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित आंकड़ा की समीक्षा प्रत्येक कार्य दिवस में नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों के स्तर से समीक्षा की गयी होती तो प्राइमरी स्कूल किसाई...