नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- तरारी विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने तरारी प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत धनगावा, कपूरडिहरा, डुमरिया, सुरमाना, धर्मदासडिहरी, गोपालपुर और बक्सण्डा में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय विधायक का फूल माला से स्वागत किया। जगह-जगह पर ग्रामीणों के द्वारा गगन भेदी नारे भी लगाए गए। गांव में लगे चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि अपने अल्प समय के कार्यकाल में हमने तरारी के हर गली में विकास की किरण पहुचाने का प्रयास किया है। हमने आपका आशीर्वाद एवं समर्थन से उपचुनाव में विजई होकर लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है , आज गांव गांव तक सड़क, नाली गली, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा सुविधा जैसे बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया। इन्होंने कह...