आरा, जनवरी 31 -- -बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन -लबना पटखौली, बसौरी, लहरी तिवारीडीह, चकिया, सोनबरसा, कुरमुरी व डुमरिया को मिलेगा लाभ आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तरारी प्रखंड के सिकरौल-फतेहपुर शाखा डाकघर को अपग्रेड करते हुए इसे उप डाकघर बनाया गया है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस डाकघर के अप ग्रेडेशन से कई तरह की डाक सेवाओं का लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा। इसका लाभ सीधे तौर पर लबना पटखौली, बसौरी, लहरी तिवारीडीह, चकिया, सोनबरसा, कुरमुरी व डुमरिया गांवों की 50 हजार से अधिक जनता को मिलेगा। मौके पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि इस उप डाकघर के बनने से यहां की ग्रामीण जनता को डाक विभाग की ओर से प्रदत्त सेवाओं का लाभ को ले...