आरा, मई 18 -- -तीनों बाजारों पर बस पकड़ने के लिए यात्रियों की रहती है गहमागहमी -पड़ाव नहीं होने से बाजार में रोड पर ही खाली स्थान पर लगती हैं बसें तरारी, संवाद सूत्र। भोजपुर के तरारी प्रखंड के बिहटा, मोपती और फतेहपुर में बस पड़ाव, यात्री शेड, चापाकल और सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तीनों बाजारों में यात्रियों की काफी गहमागहमी के बीच बस पकड़ने के लिए आसपास के प्रखंड के गांवों व सोन पार कर जहानाबाद जिले से भी सैकड़ों यात्री प्रति दिन आते हैं। बस पड़ाव के अभाव में पैसेंजर बैठाने के लिए रोड पर बस खड़ी हो जाती है। तब घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है। मोपती बाजार में प्रतिदिन शाम के समय लोगों को रोड जाम से जूझना पड़ता है। बस पड़ाव नहीं होने से बस खड़ी होने का कोई निश्चित स्थान नहीं...