उन्नाव, अक्टूबर 15 -- उन्नाव। सांसद साक्षी महाराज ने गदनखेड़ा स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारे व्यंग्य किए। अखिलेश यादव के योगी के घुसपैठिया वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि लोग रात में सपना देखते हैं। अखिलेश दिन में सपना देख रहे हैं। योगी जमे हैं, जमे ही रहेंगे। उन्होंने बिहार में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी भी की। कांग्रेस और आरजेडी में चल रहे सीट बंटवारे की खींचतान पर तंज कसते हुए कहा, तराजू में मेंढक नहीं तौले जा सकते। सांसद ने कहा कि अटक से कटक तक और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भाजपा का सुशासन है। जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, वहां रामराज्य जैसी स्थिति है। जिहादी टाइप के लोगों को अमन और शांति पसंद नहीं है। ऐसे लोग ही माहौल बिगाड़ने के लिए दुष्कृत्य करते रहते हैं। जहां-जहां भाजपा की स...