गंगापार, नवम्बर 10 -- तराजू, बाट की पूजा और दो किसानों का अभिनंदन कर मांडा के दो धान क्रय केंद्रों से 23 क्विंटल से अधिक धान की तौल दो किसानों का कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने दोनों किसानों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। सोमवार को मांडा के सुरवांदलापुर स्थित धान क्रय केन्द्र पर रामपुर सिरिया के किसान जीतेंद्र कुमार धान के साथ तौल कराने के लिए पहुंचे, तो मौजूद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अमितेश कुमार गुप्ता, कर्मचारी जगदीश प्रसाद आदि ने किसान और बाट तथा तराजू का माल्यार्पण कर जीतेंद्र कुमार के 14 क्विंटल धान की तौल कराया। सोमवार को ही हाटा स्थित धान क्रय केन्द्र पर भी उसकी खुर्द गाँव के किसान गजेंद्र सिंह जब धान लेकर तौल कराने के लिए पहुंचे, तो बाट और तराजू के साथ उनको भी माल्यार्पण कर उनके नौ कुंतल बीस किलो धान की तौल की गई। ...