सिद्धार्थ, मई 13 -- इटवा। तराई के आंगन में गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सोमवार को दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लोग गर्म हवाओं और पसीने से जूझते नजर आए। बाजारों में काम करने वाले लोग और दफ्तरों में बैठे कर्मचारी सब गर्मी से बेहाल दिखे। राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को सिद्धार्थनगर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि तापमान में यह बढ़ोतरी फिलहाल 15 मई तक बनी रहेगी। 16 मई से चार-पांच दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना है। हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि उमस बनी रह सकती है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से ...