बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में सप्ताह भर बाद मौसम ने फिर करवट बदला है। कड़ाके की सर्दी के साथ दिन की शुरुआत हुई। सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड में जहां लोग हीटर, ब्लोअर व अलाव का सहारा लेने को मजबूर दिखे, वहीं सड़कों पर कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने पर वाहन हेडलाइट जलाकर सुरक्षा गति से गुजरते हुए निकले। हालाकि मौसम विभाग ने घने कोहर का अलर्ट जारी किया है। आगामी 18 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। तराई में कई दिनों से दिन में चटख धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई थी,लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शुक्रवार को तराई के मैदानी इलाकों में दिखा। भोर घना कोहरा छा गया। दृश्यता शहर के अंदर ...