सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तराई के आंगन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार दोपहर में पारा 41.7 डिग्री पहुंचने से बढ़ी तपन ने लोगों को बेचैन कर दिया। आसमान में दहकते सूरज व लू के थपेड़ों ने राहगीरों को झुलसा कर रख दिया। तल्ख मौसम से पशु पंक्षी भी बेहाल नजर आए। तराई में वैशाख माह में इस बार गर्मी जेठ का अहसास करा रही है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा लोगों को बेचैन कर रही है। जरूरी काम से या ड्यूटी जाने के लिए घरों से निकलने वाले लोगों को गर्म हवा के थपेड़े झुलसा रहे हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हो गए है। इन सबके बीच बिजली कटौती और दिक्कतें पैदा कर रही है। मंगलवार को भी मौसम के गर्म रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ। धूप निकलने के साथ बढ़ी तपन ने लोगों को...