सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- इटवा। तराई के आंगन में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह से ही तेज धूप निकलने से उमस में जबरदस्त इजाफा हुआ। जिससे लोग बेहाल नजर आए। सड़कों पर चहल- पहल तो दिखी, लेकिन तेज धूप और पसीने से लोग दिनभर परेशान रहे। मौसम का यह मिजाज किसानों और आम लोगों दोनों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। राज्य कृषि मौसम केन्द्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में उमस से राहत नहीं मिलने वाली है। बुधवार से जिले में हल्की बारिश के आसार बनेंगे, जबकि गुरुवार से मध्यम से भारी बारिश की संभावना है हालांकि तब तक ग...