सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- सिद्धार्थनगर। तराई में मौसम का मिजाज इन दिनों लोगों और किसानों दोनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कभी तेज धूप, तो कभी अचानक फुहारें पड़ रही है। मौसम के ऐसे उतार-चढ़ाव से न खेतों की प्यास बुझ पा रही है, न ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। अभी तक जिले में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई है। भादो माह का 10 दिन बीत चुका है, लेकिन ज्यादातर ताल-तालाब अभी तक बारिश की पानी से भरे नहीं हैं। इससे किसानों की चिंता गहराती जा रही है। राज्य कृषि मौसम केंद्र प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल केवल छिटपुट बारिश के ही आसार हैं, भारी बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है। सिद्धार्थनगर जिले में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है। एक जून से 18 अगस्त तक सामान्यतः 726.5 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक सिर्फ 486.4 मिमी ही दर्ज ...