रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तराई में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह तक तेज धूप और गर्मी से जूझ रहे लोगों को दोपहर बाद राहत मिली। देर शाम आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी होने लगी। किच्छा सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। बुधवार शाम अचानक बदले मौसम से आम जनजीवन पर भी असर पड़ा। किसानों के लिए यह मौसम चिंता का कारण बन सकता है। खासकर उन इलाकों में जहां फसलों की कटाई का समय चल रहा है। किच्छा में बुधवार शाम तेज अंधड़ के बाद बारिश शुरू हो गई। इस दौरान ओलों की बौछार भी आई। बुधवार दोपहर से ही तेज उमस के कारण लोग बेचैनी महसूस कर रहे ...