सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल नजर आया। सुबह से ही आसमान घने बादलों से ढका रहा और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। इससे जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। ठंडी हवा और नमी बढ़ने से लोगों को दिनभर ठंड का अहसास होता रहा। बारिश का असर खासकर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिला। हल्की लेकिन लगातार बारिश से गांवों की गलियां कीचड़ से सन गईं। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों को फिसलन के कारण घर से निकलने में परेशानी हुई। खुले खेतों और मैदानी इलाकों में नमी बढ़ने से ठंड और बढ़ गई। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री औ...