रामनगर, अप्रैल 24 -- रामनगर, संवाददाता। तराई पश्चिम वन प्रभाग में अवैध तरीके से पेड़ों के काटन के मामले में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे ने जांच बैठा दी है। रामनगर रेंज में कितने पेड़ काटे गए, इसकी जांच विशेष दल करेगा। बीते दिनों तराई पश्चिम के रामनगर रेंज में पांच खैर के पेड़ काटे जाने का मामला सामना आया था। हालांकि, वन विभाग ने गिल्टे बरामद करने का दावा किया था। लेकिन विभाग अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाया है। बड़ा सवाल है कि वन विभाग की दिन रात होने वाली गश्त के बाद भी कैसे पेड़ों को काटा गया। गुरुवार को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जंगल से पेड़ों को काटने का मामला गंभीर है। मामले में एसआईटी की जांच बैठा दी गई है। जांच टीम रिपोर्ट जल्द देगी। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।...