कौशाम्बी, फरवरी 4 -- यमुना की तराई में सैदपुर गांव के समीप शनिवार की रात तेंदुए को लोगों ने देखने का दावा किया। इसकी जानकारी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसके बाद वन विभाग सक्रिय हुआ। वन विभाग की टीम ने रविवार को पूरा इलाका खंगाल डाला, लेकिन तेंदुए का नामोनिशान नहीं दिखा। न ही किसी ने देखने की बात कही। हालांकि सोमवार को वन विभाग इस इलाके में ड्रोन की मदद से तेंदुए की खोजबीन करेगा।सैदपुर गांव यमुना किनारे बसा है। शनिवार को यहां तेंदुआ देखने की बात लोगों ने बताई। इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद प्रशासन सतर्क हुआ। वन विभाग के वन दरोगा रामप्रकाश रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सैदपुर गांव समेत आसपास के इलाके को खंगालना शुरू किया। इस दौरान चरवाहा शंकरसिंह, राजाराम, नन्हें, गजराज, बड़कू निषाद आदि लोगों से पूछत...