सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- सिद्धार्थनगर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर तराई के मैदानी इलाकों में पूरी तरह दिखने लगा है। दिसंबर के आखिरी दिनों के साथ ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को सिद्धार्थनगर जिले में इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। वहीं मंगलवार की भी सुबह जिले भर में घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई। दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके और आसमान में बदली छाई रही। ठंड व गलने से पखवारे भर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम का यह रुख फिलहाल बना रह सकता है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...