सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पहाड़ों पर हो रही वर्फबारी से तराई का इलाका परेशान हो उठा है। वर्फबारी के चलते पिछले पांच दिनों से तराई क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने सभी की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। मजबूरन लोग घरों में कैद होकर समय काट रहे हैं। ठंड का असर सेहत पर भी पड़ने लगा है। स्कूली बच्चों के लिए भी मौसम मुसीबत बना है। सोमवार को स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए किसी तरह स्कूल पहुंचे और वहां समय काटते रहे। दिसंबर माह बीतने में एक सप्ताह का समय शेष है। कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है। पिछले पांच दिनों से तराई का इलाका ठंड के चलते अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के ठिठुरन का असर तेजी से होने के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। हाल यह है कि लोग बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं। वहीं नौकरी पेशा, व्यवसायी ...