पीलीभीत, अगस्त 20 -- पूरनपुर। तराई क्षेत्र में मुख्य रूप से होने वाली बीमारियों और उनके उपचार को लेकर सीएचसी में एक दिवसीय प्रशिक्षण एनएनएम को दिया गया। यहां पर लखनऊ से आई टीम ने सभी को बीमारी और रोकथाम के लिए जानकारी दी। कहा गया है कि ऐसे मरीज आने पर उनका उपचार किया जाए। गंभीर होने पर तत्काल ही सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सक से बात कर रेफर कर दिया जाए। बारिश के मौसम में तराई की गोद में बसे जिला पीलीभीत में बीमारियों को लेकर भी खतरा बढ़ा रहता है। ऐसे में यहां पर कई तरह की बीमारी घर कर लेती है। ऐसे में गांव के लोगों को कुछ समझ में नहीं आता है। इस सब को लेकर लखनऊ से जोंस होपिंस प्रोग्राम फार इंटरनेशनल एजुकेशन इन गायनोलोजी की टीम पूरनपुर सोमवार को सीएचसी पहुंची। टीम में शामिल डा. श्रीजसी, सिद्धार्थ, राजेश और महविश सिद्दीकी ने एएनएम के साथ सीएच...