लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- भानपुर। नवंबर माह के पहले सप्ताह से ही कोहरे ने तराई इलाके में अपनी दस्तक दे दी है और मौसम कोहरे की चादर ओढ़ कर निकल पड़ा है। देर शाम हो या फिर तड़के सुबह कोहरा गिरना चालू हो गया है। जिससे वाहनों की गति पर भी ब्रेक लगा है और वाहन हाई मास्क लाइट जलाकर धीमी गति गति से हाईवे से गुजरते नजर आ रहा है। मंगलवार को कोहरे ने देर रात से ही दस्तक दे दी और सुबह नौ बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। सुबह करीब आठ बजे कोहरे की धुंध इतनी थी कि भीरा बिजुआ हाईवे से गुजरते वाहन स्ट्रीट लाइट और वाहनों के इंडिकेटर जलाकर धीमी रफ्तार से सावधानीपूर्वक सफेद पट्टियों को ध्यान में रखकर हाईवे से गुजरते नजर आए और कोहरे ने कई घंटे तक तेज रफ्तार वाहनों पर मानो ब्रेक सी लगा दी। सुबह तड़के लखीमपुर की सब्जी मंडी जा रहे सब्जी व्यवसाई नवीन मौर्य कहते है...