रुद्रपुर, जनवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को मौसम ने कड़ाके की ठंड का अहसास कराया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री और न्यूनतम 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एएस नैन ने बताया कि गुरुवार को दर्ज की गई ठंड पिछले करीब पांच से छह वर्षों में सबसे अधिक रही है। लंबे अंतराल के बाद इस स्तर की ठंड दर्ज हुई है, जिसका जनजीवन पर स्पष्ट असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड के साथ कोहरे का सिलसिला भी जारी रहने की संभावना है। गुरुवार को आर्द्रता का स्तर सुबह 100 प्रतिशत और दोपहर में 92 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। अधिक नमी के कारण वातावरण ...