रुद्रपुर, जून 9 -- काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां ने प्रदर्शन कर तराई बीज विकास निगम की नीलामी को रद्द करने की मांग की। साथ ही, अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में एसडीएम के वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक को सौंपा। सोमवार को किसानों ने यूनियन के प्रदेश महासचिव अवतार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तराई बीज विकास निगम की नीलामी को रद्द करने की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में किसानों ने आरोप लगाया कि पंतनगर स्थित तराई बीज विकास निगम, जो क्षेत्र के किसानों की एक प्रमुख बीज संस्था रही है और जिसने तराई क्षेत्र को एक नई पहचान दी है, आज अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। निगम की संपत्तियों को नीलाम किए जाने की प्रक्रिया से किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने इस नीलामी को संस्था क...