रामनगर, मई 20 -- रामनगर, संवाददाता। तराई पश्चिम वन प्रभाग के उत्तरी अपर कोसी रेंज में खैर की लकड़ी तस्करी के लिए आए लोगों को पुलिस और वन विभाग की टीमें मिलकर पकड़ेंगी। मामले में फारेस्ट गार्ड ने नौ नामजद समेत करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार रात ग्राम पापड़ी से सटे उत्तर अपर कोसी रेंज में हथियारबंद बाइक सवार समेत तस्कर जंगल में घुस गए थे। एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में पहुंची टीम का आमना-सामना तस्करों से हो गया था। तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायर झोंक दिए थे। इससे वन विभाग की टीम ने भी हवाई फायरिंग कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की थी। आधे घंटे तक गोलियां चली थीं। गोलियां तड़तड़ाने से आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। गांव के लोगों ने वन विभाग की मदद की तो आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।...