बलरामपुर, सितम्बर 17 -- आपदा जलस्तर घटते ही नदी ने तेजी से शुरू की कटान, तटवर्ती गांव के लोगों को सता रहा कटान का भय हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के चौकाकलॉ गांव का पंचायत भवन नदी कटान की जद में, 8 फीट की बची दूरी ललिया संवाददाता। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से पहाड़ी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते तराई क्षेत्र के दर्जन भर गांव पानी से घिरे हुए हैं। लगभग दर्जन भर गांवों में बाढ़ पानी घुसने से लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान भीगकर खराब हो गया। पहाड़ी नालों का बाढ़ पानी प्रमुख सम्पर्क मार्गों पर बहने के कारण हजारों लोगों का आवागमन भी प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर राप्ती नदी का जलस्तर घटने पर तटवर्ती गांव किनारे तेजी से कटान शुरू हो गया है। हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के चौकाकलॉ गांव में बना पंचायत भवन नदी कटान की जद में है। पंचायत भवन से नदी महज 8 फीट...