बलरामपुर, फरवरी 2 -- नलकूप, चित्तौड़गढ़ बांध, सरयू व राप्ती नहर को दी गई थी परियोजनाओं को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी हार्ड एरिया में पानी की कमी से होने से किसानों के फसलों की नहीं हो पा रही सिंचाई बलरामपुर, संवाददाता। हार्ड एरिया को सिंचित बनाने वाली सवा अरब रुपए की 19 परियोजनाएं अधूरी हैं। पानीदार बनाने वाली परियोजनाओं को पूरा कराने की जिम्मेदारी नलकूप, चित्तौड़गढ़ बांध, सरयू व राप्ती नहर विभाग को सौंपी गई थी। इन विभागों को अब तक 81.70 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, लेकिन विभागों ने अब तक 43.41 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सिंचाई परियोजनाएं लम्बित होने से तराई क्षेत्र में फसलों की सिंचाई प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर है। नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसका प्रमुख कारण अधिकतर नहरों का वाटर लेबल सामान्य न होना बताया जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे चार...