रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- रुद्रपुर संवाददाता। तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पंडित राम सुमेर शुक्ला की 110वीं जयंती शुक्रवार को विविध कार्यक्रम हुए। रोडवेज बस अड्डे के निकट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में भी माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। ग्राम रामनगर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समारोह का आयोजन हुआ। ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ल का त्याग, संघर्ष और दूरदृष्टि आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। तराई के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ने राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में स्व: शुक्ल की प...