सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम तराई के आंगन में रविवार से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। राज्य कृषि मौसम केंद्र प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने इसकी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 27 अप्रैल से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। लू की स्थिति कमजोर हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। इनमें एक पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी बिहार में बने चक्रवाती परिसंचरण शामिल हैं। इन प्रणालियों के कारण प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आ सकता है। 27 से 29 अप्रैल तक पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में मेघगर्जन होगा। साथ ही बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। 30 अप्रैल से 2 मई क...