पीलीभीत, अप्रैल 22 -- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले में 21 अप्रेल से मिट्टी की जांच के लिए नमूने लेने का काम शुरू करा दिया गया। इसके अंतर्गत अलग अलग 12 मानकों पर मिट्टी की जांच की जाएगी। जिला मुख्यालय पर सभी प्रकार की जबकि पूरनपुर और बीसलपुर में छह छह मानकों पर जांच की जा रही है। विभागीय जानकारों की मानें तो जिले की मिट्टी में पोटाश की हालत ठीक है जबकि अन्य जीवाश्म में कमी आई है। पृथ्वी दिवस से एक दिन पूर्व से ही शुरू हुई मुहिम के अंतर्गत जिले के सातों ब्लाक के गांवों में मिट्टी जांचने का काम शुरू करा दिया गया है। इसमें कार्बन, फास्फेट, नाइट्रोजन, पोटाश, जिंक, आयरन, समेत अन्य आर्गेनिक तत्वों की जांच का प्रतिशत देखा जाना शुरू करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अबकी बार तेजी से काम करते हुए 21,25, 29 मई और 5 मई को खास आयोजन किए ...