लखनऊ, दिसम्बर 23 -- प्रदेश के उत्तरी तराई और उससे सटे पूर्वांचल के जिलों में कोहरे की घनी चादर ने सूरज की तपिश को पूरी तरह रोक दिया है। कोहरे की परत न छंटने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है, जिससे कड़ाके की ठंड और कोल्ड डे यानी शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पूर्वांचल के कुछ जिलों में प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तराई क्षेत्रों में हालात सबसे खराब हैं। बहराइच और बस्ती में सोमवार को अति शीत दिवस (सीवियर कोल्ड डे) दर्ज किया गया। यहां दिन भर लोग गलन और ठिठुरन से बेहाल रहे। इसके अलावा कानपुर, गोरखपुर और सुल्तानपुर में भी शीत दिवस की स्थिति बनी रही, जहां दिन का तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक कम रहा। इटावा में सबसे सर्द रात, 21 शहरों में पारा 10 स...