अररिया, दिसम्बर 23 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लक्षमिनिया युवा क्लब की ओर से विराटनगर में परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष नितेश साह ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयराम यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया नगर परिषद के उप मेयर गौतम साह मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने जेन जी आंदोलन के बाद नेपाल में बदल रही परिस्थितियों पर चर्चा किया। नेपाल में चीन के नागरिक के द्वारा मधेश की बेटी की तस्करी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन की नजर अब मदेश में है जिसके बाद तराई इलाके की बेटियों की तस्करी बढ़ी है जो कहीं न कहीं भारत-नेपाल के बेटी रोटी के सम्बन्ध पर असर डालता है। यह काफी चिंतनीय है। कौशल निरौला ने बांग्लादेश की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत नेपाल की खुली सीमा है। इसको लेकर नेपाल के न...